
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बहिया का नाम काफी समय से एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की थी. लेकिन हाल ही में कबीर बहिया द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक तस्वीर ने अटकलों को और बल दे दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन कई बॉलीवुड सितारे मैदान में मौजूद थे. इन्हीं में अभिनेत्री कृति सेनन भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ मैच का लुत्फ उठाते देखी गईं.
मैच से जुड़ी कई स्टोरीज़ कबीर ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं. इन्हीं में एक खास फोटो में वह कृति के साथ नजर आए. यह एक सेल्फी है, जिसमें दोनों काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड में लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान भी दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें : Sharad Kelkar: टीवी पर 27 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस को लेकर ट्रोल हुए शरद, दिया यह जवाब
पहली बार सोशल मीडिया पर साथ की तस्वीर
यह पहली बार है जब कबीर बहिया ने कृति सेनन के साथ अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इससे पहले दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया.
कृति भी कई इंटरव्यू में खुद को सिंगल ही बताती रही हैं. ऐसे में अब कबीर की ओर से यह तस्वीर साझा किया जाना संकेत देता है कि शायद दोनों अब अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं.
फिल्मी मोर्चे पर व्यस्त हैं कृति
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर धनुष की जोड़ी दिखेगी. फिल्म को 28 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाना है.
इसे भी पढ़ें :