गुवा: सोमवार सुबह गुवा सेल खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। खदान में कार्यरत ठेका कर्मी अरुण पूर्ति कन्वेयर बेल्ट की सफाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे अरुण पूर्ति कन्वेयर बेल्ट की सफाई कर रहा था। अचानक उसका बायां हाथ बेल्ट में फंस गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने तुरंत मशीन को रोका और उसे बाहर निकाला।
घटना के बाद अरुण को गुवा सेल अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद खदान क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। कर्मियों ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से इस तरह की घटनाएं बार-बार होती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: टैंकर की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, इलाज के दौरान मौत – TMH पर लगा यह आरोप