DU में दाखिले का आखिरी मौका, मॉपअप राउंड में बारहवीं के अंकों से मिलेगा दाखिला

Spread the love

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक कार्यक्रमों में खाली सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड शुरू करने का फैसला लिया है। इस राउंड में पहली बार सीयूईटी स्कोर की अनिवार्यता नहीं होगी, बल्कि दाखिला सीधे 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा।

कब और कैसे होगा आवेदन
मॉपअप राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 से 7 सितंबर तक होंगे।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को 250 रुपये आवेदन शुल्क + 1000 रुपये मॉपअप शुल्क देना होगा।
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों को 100 रुपये आवेदन शुल्क + 1000 रुपये मॉपअप शुल्क देना होगा।
खाली सीटों की सूची 4 सितंबर शाम 5 बजे तक पोर्टल पर जारी की जाएगी।

Advertisement

सीट आवंटन और फीस भुगतान
कॉलेज 8 से 11 सितंबर तक सीटों का आवंटन करेंगे।
छात्रों को 13 सितंबर तक सीट स्वीकार कर फीस का भुगतान करना होगा।
जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया था लेकिन सीट नहीं मिली, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है, वे सिर्फ प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं।
जो छात्र पहले से सीयूईटी के आधार पर सीट पा चुके हैं, वे इस राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते।

मेरिट और शॉर्टलिस्टिंग का नियम
कॉलेज न्यूनतम और कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेंगे।
बारहवीं के सर्वश्रेष्ठ 4 विषयों (एक भाषा सहित) के अंक मेरिट का आधार होंगे।
टाई की स्थिति में वही नियम लागू होंगे जो कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) में पहले से तय हैं।
छात्र को कई सीटों का आवंटन हो सकता है, लेकिन अंत में एक ही सीट चुननी होगी।

अन्य नियम और शर्तें
आवेदन करते समय छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बारहवीं के अंक सही दर्ज हों।
बारहवीं में कंपार्टमेंट पास कर चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
दाखिला लेते समय छात्र को शपथ पत्र देना होगा कि उसने किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है।
पूरी प्रक्रिया केवल ugadmission.uod.ac.in पोर्टल के जरिए होगी।

 

इसे भी पढ़ें : GST Council का बड़ा फैसला, रोटी-पनीर से दवाओं तक टैक्स फ्री – घरेलू सामान भी सस्ते

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jagdeep Dhankhar Pension: राजस्थान विधानसभा ने बहाल की पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की पेंशन

    Spread the love

    Spread the loveजयपुर:  राजस्थान विधानसभा की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व विधायक जगदीप धनखड़ को पेंशन मंजूर कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन पर प्रक्रिया पूरी…


    Spread the love

    DAV चिड़िया में डॉ. राधाकृष्णन को नमन, प्राचार्य बोले – देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे बड़ी

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *