
जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गौरव इलेक्ट्रिकल दुकान में बीती रात आग लग गई। हादसे में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पीड़ित दुकानदार से मिलने पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और पूरी घटना की जानकारी ली।
विधायक ने मौके पर ही जमशेदपुर अंचल अधिकारी को फोन कर पीड़ित को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पीड़ित को जल्द सहायता उपलब्ध कराएगा।
इसे भी पढ़ें :