
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत छोटा पारुलिया आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को मानसी प्लस टीम द्वारा अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छह माह पूर्ण कर चुके शिशुओं को पहली बार ऊपरी आहार देने की प्रक्रिया को उत्सव के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य था — शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए संतुलित आहार के प्रति माता-पिता को जागरूक करना.
हेल्थ टीम द्वारा इस अवसर पर वैक्सीनेशन से वंचित बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. साथ ही माताओं को यह बताया गया कि जन्म के छह माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए, और इसके बाद स्तनपान के साथ-साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना अनिवार्य है. इस उम्र में बच्चों का विकास तीव्र गति से होता है, इसलिए इस समय संतुलित आहार बेहद जरूरी होता है.
सेविकाओं ने बताया कि अन्नप्राशन दिवस प्रत्येक माह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान माताओं को बच्चों के आहार, टीकाकरण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी दी गई. उन्हें यह भी बताया गया कि दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखना शिशु के समग्र स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है.
इस अवसर पर सेविका सर्मिष्ठा बीर, माला रानी मैति, राकेश दास सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर माताओं को शिशु पोषण संबंधी प्रशिक्षण दिया और उन्हें जागरूक किया कि बचपन की शुरुआत में ही सही पोषण देना एक स्वस्थ भविष्य की कुंजी है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में गुमटी से बरामद हुई विदेशी शराब, दुकानदार गिरफ्तार