
आदित्यपुर: आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र के कल्याण कुंज सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद ने की, जबकि प्रमोद गुप्ता और सत्य नारायण साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया.कार्यक्रम की शुरुआत आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और बाबा साहब के चरणों में पुष्प अर्पित कर की. इस अवसर पर बाबा साहब के योगदान और उनके विचारों पर चर्चा की गई.
प्रमुख मुद्दे और जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण
कार्यक्रम में पूरे देश में जातीय जनगणना कराने, सरकारी नौकरियों में एसटी, एससी और ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने, साथ ही निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इसके अलावा, लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा और अन्य शहरी निकायों में भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिए जाने की मांग की गई.
पुरेंद्र नारायण सिंह का संबोधन
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को एक संविधान दिया, जिसने सभी जाति, धर्म, संप्रदाय और वर्गों को समान अधिकार दिए. लेकिन दुख की बात है कि आज कुछ लोग महापुरुषों को भी जातियों में बांटने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब बाबा साहब को बचपन में स्कूल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती थी, तो उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और 32 डिग्रियां प्राप्त कीं. इसके बाद जब उन्होंने नौकरी शुरू की, तो जाति के आधार पर उनके साथ भेदभाव किया गया, जिसके कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी.
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद बाबा साहब ने एक ऐसा संविधान तैयार किया, जिसमें सभी धर्मों, जातियों और वर्गों को समानता का अधिकार मिला. यही संविधान आज भी हमारे देश का मूलाधार है.

उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में एसएन यादव, सिद्धनाथ सिंह यादव, सत्येंद्र प्रभात, यदुनंदन राम, मनोज पासवान, देव प्रकाश देवता, डॉ. राजेश गुप्ता, राजेश्वर पंडित, गोपाल प्रसाद साहू, कृष्ण चंद्र साहू, राजेश कुमार गुप्ता, शंभू साहू, बिहारी गोंड, रामचंद्र पासवान, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, सुरेश प्रसाद साहू, ज्ञान चंद्र साहू, धनंजय साहू, विनोद जायसवाल, उत्कर्ष कुमार, दीपक कुमार, महादेव प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, राम विनोद गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, सदाशिव साहू, और जयप्रकाश गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Gua : बैशाखी पर्व पर निशान साहब को दुध, दही से स्नान कराकर बदला गया चोला