
रामगढ़: झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन पर देशभर से श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ उनके आवास पहुंचे और परिवार से मुलाकात की।


हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्होंने दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार को सांत्वना दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, “वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं अपनी ओर से, सरकार की ओर से और अपनी पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” राजनाथ सिंह ने शिबू सोरेन के योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया और झारखंड राज्य की पहचान गढ़ने में अहम भूमिका निभाई।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी पहुंचे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेवंथ रेड्डी ने भी संस्कार भोज में शामिल होकर दिशोम गुरु को नमन किया और हेमंत सोरेन व परिजनों से मुलाकात की।
संजय सेठ ने जताया सम्मान
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी और परिवार को ढांढ़स बंधाया।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, संस्कार भोज में भाग लेने पहुंचे राज्यपाल एवं योगगुरु बाबा रामदेव