
देवघर: देवघर स्थित भूतबंगला कांवरिया पथ पर मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा द्वारा सावन मास में लगातार 35वें वर्ष सेवा शिविर लगाया गया है. इस शिविर का उद्घाटन बर्धमान के समाजसेवी दशरथ अग्रवाल एवं संस्थापक संयोजक प्रमोद बाजला ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कांवरियों को विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
उद्घाटन समारोह में दशरथ अग्रवाल ने मंच की लगातार 35 वर्षों की सेवा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर न केवल श्रद्धालुओं के लिए सहारा है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा भी है. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.
सम्मान प्राप्त करने वालों में अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अशोक सर्राफ, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक डालमिया, ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्याम कीर्तन मंडल के अध्यक्ष गुड्डू बांका, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष प्रमोद छावछरिया, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शिव सर्राफ, महिला समिति की अध्यक्ष सरला अग्रवाल तथा सृजन शाखा की सचिव सोनिका छावछरिया शामिल थीं.
शिविर के साथ ही लंगर का उद्घाटन सृजन शाखा की सदस्यों द्वारा किया गया. प्रथम दिन का लंगर समाजसेवी रूपम झा की ओर से आयोजित किया गया था. भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन चलने वाले शिविर का प्रमुख अंग होगी.
शाखा अध्यक्ष रोहित सुल्तानिया ने बताया कि इस वर्ष शिविर में कांवरियों के लिए विशेष रूप से निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:
पूरे एक माह तक विश्राम स्थल की व्यवस्था
भजन-कीर्तन एवं धार्मिक आयोजन
प्राथमिक चिकित्सा एवं पैरों की सेंकाई के लिए गर्म पानी
नींबू पानी व नींबू चाय
प्रतिदिन रात्रि में नि:शुल्क भोजन वितरण
कार्यक्रम में मंच सचिव अमरदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज भालोटिया, संयोजक अनुज धानुका, अभिषेक सिंघानिया, अमित छावछरिया, हरीश तोलासरिया, केशव चोखानी, ऋषभ केडिया, हर्ष जगनानी और निहित टमकोरिया सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी संयोजक साकेत छावछरिया, प्रांतीय संयोजक सर्वेश मोदी, अभिषेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रकाश लाठ, आलोक अग्रवाल भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, अरघा सिस्टम से सुगम हुआ जलार्पण