
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के प्राचीन जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर में सावन महीने के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रावण मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़ी कई आवश्यक मांगें रखी गईं।
प्रमुख मांगें क्या हैं?
स्ट्रीट लाइट की मरम्मत ताकि श्रद्धालुओं को रात के समय सुरक्षित आवाजाही मिल सके।
सुवर्णरेखा नदी के तट पर बैरिकेडिंग
भीड़ में अव्यवस्था या दुर्घटना से बचाव के लिए जरूरी है।
हाईवे पर स्पीड नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग
मंदिर के पास से गुजरते हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन खतरा बन सकते हैं।
नदी के छोटे पुल पर बांस से बैरिकेडिंग
यह स्थान दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था अति आवश्यक है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने की बात भी कही. इस अवसर पर जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार मंडल, कार्तिक कालिंदी, महेंद्र प्रमाणिक, आवधेश मुर्मू, कृष्णा कालिंदी, भीमसेन मुंडा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jadugora: चार साल से अधूरी पुलिया बनी जानलेवा जाल, फंसा केला लदा ट्रक – घंटों लगा जाम