
गम्हरिया: गम्हरिया रेलवे स्टेशन का भीतरी पुल सोमवार को रातभर की बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया. यह पुल औद्योगिक क्षेत्र को गम्हरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों से जोड़ता है. जलजमाव के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.
पुल पर पानी भर जाने के बावजूद कई लोग अपनी जरूरतों के चलते जोखिम उठाकर पुल पार करने को मजबूर हुए. खासकर नौकरीपेशा लोग और बीमारों को अस्पताल ले जाने वाले लोग रास्ता न होने के कारण खतरा मोल ले रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है और पूर्व में जलजमाव की समस्या को देखते हुए विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर पुल की ढलाई करवाई थी. इसके बावजूद समस्या का समाधान न होना अब विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करता है.
राहगीरों ने आशंका जताई है कि यदि यही स्थिति रही, तो स्कूल जाने वाले बच्चों और फैक्ट्रियों में कार्यरत कामगारों का आना-जाना ठप हो जाएगा. इससे न केवल शिक्षा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो में 24 घंटे से गिरा पड़ा है बिजली का पोल, विभाग बना है मूकदर्शक