
जमशेदपुर: मानगो उलीडीह के खनका रोड पर बिजली का पोल गिरने से बीते 24 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. सड़क के बीचोंबीच गिरा पोल न केवल आवाजाही रोक रहा है, बल्कि लोगों की जान पर भी खतरा बन गया है.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी थी, लेकिन 24 घंटे गुजरने के बावजूद अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. विभाग की निष्क्रियता ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
भारी बारिश के कारण सड़कें और आसपास के क्षेत्र पूरी तरह भीग चुके हैं. गिरे हुए बिजली के पोल में करंट दौड़ने की आशंका से लोग भयभीत हैं. स्थानीय नागरिकों को हर पल किसी बड़ी दुर्घटना का डर सता रहा है.
स्थानीय निवासियों ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने स्वयं बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को गिरे हुए पोल की तस्वीर भेजी और सवाल उठाया कि “विभाग कहां है, जब लोग जान हथेली पर रखकर मजबूरी में सड़क पार कर रहे हैं?”
विकास सिंह ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस जानलेवा संकट से लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी केवल बिजली विभाग की होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सहारा सिटी में इंसानों पर भारी पड़ रहे हैं आवारा कुत्ते, लोग सहमे – कॉलोनी में डर का माहौल