
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ मुद्दे पर तीखे तेवर दिखाए। ओवल ऑफिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका बेहद ताकतवर है और इसके बिना दुनिया में कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका और भी विशाल और मजबूत हुआ है।
भारत पर निशाना
ट्रंप ने कहा कि भारत जो भी सामान बना रहा था, वह अमेरिकी बाजार में भेज रहा था, लेकिन अमेरिका की तरफ से भारत को कुछ खास निर्यात नहीं हो रहा था। इसका कारण भारत की ओर से लगाए गए 100% टैरिफ थे।
उनके अनुसार, “हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार कर रहे थे, जबकि वे हमारे साथ लगातार कर रहे थे। यह हमारे लिए एक बड़ी मूर्खता थी।”
टैरिफ का बचाव
ट्रंप ने साफ कहा कि टैरिफ अमेरिकी नौकरियों को बचाने और घरेलू बाजार को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कई युद्धों को उन्होंने व्यापारिक रणनीतियों के दम पर रोका है और इसमें टैरिफ की अहम भूमिका रही है।
विवाद क्यों बढ़ा
अमेरिका ने भारत पर पहले 25% टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में 25% और बढ़ाकर कुल 50% कर दिया गया। ट्रंप का कहना था कि भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन भारत ने अपने रिश्तों में बदलाव नहीं किया। इसी वजह से अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया।
इसे भी पढ़ें :