
जमशेदपुर: शिक्षक दिवस पर इस बार जमशेदपुर में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने की तैयारी है। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से 5 सितंबर को मोतीलाल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा।
समारोह में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
विधायक सरयू राय के उच्च शिक्षा प्रतिनिधि पवन सिंह ने बताया कि इस समारोह में वर्तमान शिक्षकों के साथ-साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनका योगदान शिक्षा जगत में अब तक उल्लेखनीय रहा है।
पवन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और प्राचार्य शामिल होंगे। उन्होंने शिक्षक समाज से बढ़-चढ़कर समारोह में हिस्सा लेने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची में शहीदी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत, भोर तक बहा श्रद्धा का महासागर