
जमशेदपुर: शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के दस्तावेजों का आदान-प्रदान समारोह आज विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन एवं सलाहकार डॉ. प्रदीप कुमार, वर्तमान डीन एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश चंद्र बंधु, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक व गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रह्मण्यन, प्रो. सैयद इरफान अली, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रो. जरीना बेगम, और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति शिखा मौजूद रहीं।
MoU से क्या होंगे लाभ?
इस समझौते के माध्यम से दोनों संस्थाएं सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों, फैकल्टी एक्सचेंज, और संयुक्त शोध परियोजनाओं में परस्पर सहयोग करेंगी। इससे न केवल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं को भी बल मिलेगा।
कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने इस समझौते को दोनों संस्थानों के लिए सार्थक और भविष्यदर्शी कदम बताया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने भी इस साझेदारी को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त पहल करार दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की IQAC निदेशक डॉ. रत्ना मित्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. सलोनी कुजूर, डॉ. अन्नपूर्णा झा, डॉ. कामिनी, डॉ. अमृता कुमारी, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. सनातन दीप, डॉ. पुष्पलता, एवं संचिता गुहा सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बर्बादी की कगार पर है गोविंदपुर जलापूर्ति योजना, संवेदक को विभाग नहीं कर रहा भुगतान