
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत अंतर्गत भूतिया गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया. विगत आठ दिन पहले यहां का ट्रांसफार्मर जल गया था. इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवस थे. वहीं ग्रामीणों ने मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मु को समस्या से अवगत कराया था . इस पर उन्होंने ने पहल करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को अवगत करा कर ट्रांसफर्मर बदलने का आग्रह किया था. जिसपर विभाग ने 24 घंटे के अंदर शनिवार को नया 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया. इसका उद्घाटन मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मु ने नारियल फोड़ कर किया. साथ ही नया ट्रांसफॉर्मर मिलने की खुशी में ग्रामीणों ने विभाग एवं मुखिया राम मुर्मु का आभार प्रकट किया. इस मौके पर पाहाड़ मांडी, सूराइ हांसदा, मानीक माण्डी, श्यामपद मांडी, फकीर मांडी,, लक्ष्मण हांसदा, रमेश हांसदा, दासमात मांडी,, पिंटू पातर, छोटो दे, पापू गिरि, विश्वजित राना आदि उपस्थित थे .
इसे भी पढ़ें : Jadugra : यूसिल सीएसआर के स्वतंत्र निदेशक प्रभात कुमार पांडा ने जादूगोड़ा का किया दौरा