
नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन 19 जून 2025 से नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. प्रारंभ में यह दौरा केवल एक रूटीन चेकअप के लिए था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी सेहत धीरे-धीरे सुधर रही है.
नितिन गडकरी ने की मुलाकात, जताई चिंता
मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन से भेंट कर उनका हाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर जानकारी प्राप्त की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर उन्होंने लिखा कि वे गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अस्पताल पहुंचे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और लिखा कि “ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौटें.”
परिवार की देखरेख में चल रहा इलाज
शिबू सोरेन की बहू और डुमका से विधायक कल्पना सोरेन उन्हें चेकअप के लिए दिल्ली लेकर गई थीं, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराना पड़ा. तब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं पिता की सेवा में लगे हैं. हालांकि वे हाल ही में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद और राज्य कैबिनेट बैठक के लिए रांची आए थे, जिसके बाद वे फिर दिल्ली लौट गए.
अब तक कई झारखंडी मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता सर गंगाराम अस्पताल पहुंच चुके हैं. राजनीतिक दलों से इतर सभी वर्गों के लोगों ने गुरुजी के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Assembly Monsoon Session 2025: एक अगस्त से शुरू होगा महज पांच दिवसीय मानसून सत्र, जानिए पूरी रूप-रेखा