
जादूगोड़ा: अविभाजित बिहार में वर्ष 1952 में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रथम विधायक स्वर्गीय मुकुंद राम तांती की 20वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को जादूगोड़ा से सटे मानपुर गांव में श्रद्धाभाव से मनाई गई. इस अवसर पर मानपुर स्थित दबाकी में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया, जहाँ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
“मुकुंद राम तांती अमर रहें” के नारों से गूंजा मानपुर
कार्यक्रम की शुरुआत “मुकुंद राम तांती अमर रहें” के नारों से हुई. ग्रामवासियों व समाज के प्रतिनिधियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया. इस दौरान क्षेत्रीय एकता, शिक्षा और सामाजिक न्याय की आवश्यकता पर बल दिया गया.
अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग
पान-ताती बुनकर समिति के प्रमुख नेता बलराम पात्र, मंगल पात्र और बनवारी दास ने झारखंड सरकार से पान-तांती समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की पुरजोर मांग की. उन्होंने कहा कि इस पहल से समाज को शिक्षा, सरकारी योजनाओं और रोजगार में समान अवसर मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह समुदाय अब भी सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़ा है और उसे विशेष संरक्षण की आवश्यकता है.
श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल रहे ये गणमान्य
इस अवसर पर अर्धसैनिक बल के पूर्व उपनिरीक्षक बलराम पात्र, बनवारी दास, मंगल पान, रामेश्वर पात्र, पूर्ण चंद्र पात्र, संजय पात्र, दिलीप पात्र, अभिराम पात्र, हेमंत पान, संतोष दास, विजू पात्र, मुरलीधर पात्र, विनोद पात्र, राजू पात्र, अमित पात्र, विश्वपति खुटिया, बुद्धेश्वर पात्र और वांछूनिधि केसरी समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में मुकुंद राम ताती के योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत कहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: क्या Tata Steel UISL की अनदेखी से प्यासा रहेगा बर्मामाइंस? बस्तीवासियों में रोष