Opinion on Budget 2025: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय बजट 2025 को सराहा

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय बजट 2025 को विकासोन्मुखी, प्रगतिशील और लोक कल्याणकारी करार दिया. उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी, दलित, पिछड़े, वंचितों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ उद्यमियों को सशक्त बनाने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को मजबूत आधार देगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

 

मध्यम वर्ग को कर राहत

रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट सर्वव्यापी और समावेशी है. कर सुधारों के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कर छूट दी गई है, जिससे मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत मिलेगी. यह कदम घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा देने में सहायक होगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी.

 

किसानों और कृषि क्षेत्र को नई दिशा

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की घोषणा से कृषि उत्पादकता बढ़ाने और उच्च उपज वाली फसलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस योजना से करीब 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. बजट में कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

 

स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर

बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है. इससे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे और देश की मानव संसाधन क्षमता को मजबूती मिलेगी. सरकार की नीतियां 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

 

आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार

रघुवर दास ने कहा कि यह बजट देश के समग्र विकास को गति देगा और हर वर्ग को सशक्त बनाएगा. बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, वे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे और भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगे.

 

इसे भी पढ़ें:  Opinion on Budget 2025: सांसद बिद्युत बरण महतो ने बजट को बताया ऐतिहासिक, मध्यम वर्ग और किसानों के लिए लाभकारी

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *