
मुंबई: मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें लोग प्यार से कांटा लगा गर्ल कहते थे, 27 जून को महज़ 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से चल बसीं। उनकी मौत ने फैंस और परिवार को गहरा सदमा दिया।
वेडिंग एनिवर्सरी पर अधूरा सपना पूरा
12 अगस्त को शेफाली और उनके पति पराग त्यागी की शादी की सालगिरह थी। इस दिन पराग ने शेफाली का एक बड़ा सपना पूरा किया—लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन’ नाम का NGO शुरू किया।
सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज
पराग ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा— “परी (शेफाली) के सपने की ओर पहला कदम… यह फाउंडेशन लड़कियों को पढ़ाने और महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए है। इसके सपोर्ट में मैं एक यूट्यूब चैनल लॉन्च कर रहा हूं, जहां मैं हमारी ज़िंदगी और उस रात की सच्चाई बताऊंगा, जब परी हमें छोड़कर चली गई। चैनल से होने वाली कमाई फाउंडेशन में जाएगी।” उन्होंने फैंस से चैनल सब्सक्राइब करने और हमेशा की तरह प्यार देने की अपील की।
शेफाली 2000 के दशक की शुरुआत में “कांटा लगा” गाने से रातोंरात स्टार बन गई थीं। वे मुझसे शादी करोगी फिल्म में नजर आईं, साथ ही बूगी वूगी, नच बलिए 5, नच बलिए 7 और बिग बॉस 13 जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में भी हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें : Shefali Jariwala के अचानक निधन से टूटा Parag Tyagi का मन, कहा – “हर जन्म में खोजूंगा तुम्हें”