
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना अंतर्गत रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर रेलवे फाटक से एक मालगाड़ी को गुजरने की सूचना फाटक मैन को मिली. फाटक मेन ने रेलवे नियमानुसार धीरे धीरे फाटक गिराने लगा. तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक टेंपो ड्राइवर फाटक को जल्दी पार करने के चक्कर में रेलवे फाटक से टकरा गया. जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. गनिमत यह रही कि उस समय मालगाड़ी नहीं आई थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. फाटक मैन द्वार तुरंत इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. वहीं फाटक की मरम्मत में लगभग 4 घंटे का समय लग गया. जिसके कारण 4 घंटे तक फाटक बंद रहा. जिससे दोनों और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे गाड़ियों की लग गई थी.
इसे भी पढ़ेः Adityapur : MSME की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में शामिल हुए एसिया के प्रतिनिधि