
पटमदा: पटमदा प्रखंड के लावा पंचायत अंतर्गत सिसदा गांव के आम बहाल टोला की दो वर्षीय बच्ची तुलसी सिंह एक दर्दनाक परिस्थिति में अनाथ हो गई है. छह माह पूर्व उसकी मां की असाध्य रोग से मृत्यु हो गई थी, और बीते चार दिन पूर्व उसके पिता बुद्धेश्वर सिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई.
भोजन सामग्री पाकर मुस्कुराई मासूम तुलसी
इस हृदय विदारक सूचना की जानकारी पाकर पूर्व सांसद प्रत्याशी विश्वनाथ महतो पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने बच्ची की दादी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और तत्काल पोषण के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई. भोजन सामग्री का नाम सुनते ही नन्हीं तुलसी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई, जो वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गई.
जल्द मिलेगी सरकारी सहायता
महतो ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बीडीओ और सीओ से वार्ता करेंगे ताकि कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को सरकारी सहायता दिलाई जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक प्रयासों से इस मासूम का भविष्य संवारा जा सकता है.
पोस्टमार्टम न होने से नहीं मिल सकी आपदा सहायता
यह उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की जानकारी के अभाव में बच्ची के पिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. यदि ऐसा किया गया होता, तो आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त होती, जिससे बच्ची की देखरेख और पालन पोषण बेहतर ढंग से किया जा सकता था.
पीएलवी मिथिलेश तिवारी ने भी दिया सहयोग का भरोसा
पूर्व सांसद प्रत्याशी के साथ उपस्थित पीएलवी (पैरा लीगल वॉलेंटियर) मिथिलेश कुमार तिवारी ने भी बच्ची को सरकारी लाभ दिलाने में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking: आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इंचार्ज पर जानलेवा हमला, सहमा चिकित्सा समुदाय