जमशेदपुर: वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समीक्षा फिटनेस अकादमी, टेल्को प्रकाश नगर में पतंजलि की नवीन योग कक्षा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और नागरिकों में देशभक्ति की भावना और योग के महत्व को फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत संपूर्ण वंदे मातरम गीत के सामूहिक गान से हुई। इसके बाद योग जागरण रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति संदेश का संचार किया।
मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध समाजसेवी डी.डी. त्रिपाठी ने समीक्षा फिटनेस अकादमी के संचालक सुनील कुमार प्रसाद को पतंजलि योग शिक्षक का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, पतंजलि महासचिव मनोज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, समाजसेवी प्रवीण कुमार और श्रीराम सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति, पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वंदे मातरम के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया गया और योग की बारीकियां सिखाई गईं। रैली के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक और देशभक्ति संदेश लोगों तक पहुँचाया।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: पुरानी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज