
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अध्यात्म से जुड़ी कई संस्थाओं का किशोर कुणाल ने किया था निर्माण
जमशेदपुरः पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का रविवार की सुबह निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके कुछ देर के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. आचार्य किशोर कुणाल के निधन की खबर बिहार-झारखंड समेत पूरे देश में आग की तरह फैल गई. उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई आश्चर्य चकित तथा मर्माहत हो गया. किशोर कुणाल आईपीएस रहते कई जिम्मेवारियों का निर्वाह किया. सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने धर्म, अध्यात्म, शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में कई संस्थाओं का निर्माण किया. उनके कुशल प्रबंधीय कौशल का सभी लोहा मानते थे. धीरे-धीरे उनकी ख्याति बढ़ती गई. पटना के महावीर मंदिर न्यास का सचिव के अलावे वे बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी थे. उनके निधन की खबर मिलने के बाद शासन, प्रशासन के लोगों के अलावे धार्मिक संस्थाओं एवं राजनीतिज्ञों ने गहरी संवेदना व्यक्त की.
इसे भी पढ़ेंः नए साल के मद्देनजर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, जुबली पार्क में किया पैदल मार्च