Jamshedpur: मानगो में पानी की भीषण किल्लत के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, जलाया टायर

Spread the love

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में जलसंकट से त्रस्त जनता अब सड़कों पर उतर आई है. भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए जूझ रहे लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के समक्ष टायर जलाकर आग की तपिश से “सोए हुए अधिकारियों” को जगाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि यह विरोध केवल एक चेतावनी है. यदि जल आपूर्ति की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो उपायुक्त आवास के समक्ष मानगो नगर निगम के सभी छत्तीस वार्डों के प्रतिनिधियों के साथ छत्तीस मटके फोड़कर प्रदर्शन किया जाएगा.

टूट रहा है जनता का भरोसा
मानगो के नागरिकों की उम्मीदें अब धीरे-धीरे टूट रही हैं. क्षेत्र में दो नए मोटर खरीदने को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया गया था. यूको बैंक के पास एक नई पानी की टंकी का उद्घाटन भी हुआ, जिससे लोगों को राहत की आशा थी. लेकिन नतीजा इसके उलट निकला. स्थिति सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है.

विकास सिंह ने कहा कि मानगो की बड़ी आबादी रोज कमाने-खाने वालों की है. पानी लाने और खरीदने की मजबूरी में लोग अपने रोजगार तक गंवा रहे हैं. कई परिवारों को पूरे सप्ताह स्नान तक नहीं मिल रहा है.

जनप्रतिनिधि निष्क्रिय, विभाग उदासीन
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं. उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि आम नागरिकों को साफ व पर्याप्त पानी मिले.

विकास सिंह ने कहा कि पानी की समस्या केवल घरेलू उपयोग की बात नहीं, यह मानवाधिकार और सम्मान से भी जुड़ा विषय है. जब सरकारें पेयजल को प्राथमिकता का विषय मानती हैं, तब मानगो जैसे क्षेत्र में लोगों को पानी के लिए तड़पना प्रशासनिक संवेदनहीनता का संकेत है.

विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन रहे शामिल
इस सांकेतिक विरोध में विकास सिंह के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे. प्रमुख रूप से संदीप शर्मा, शिव साहू, पंकज गुप्ता, सुजीत पाण्डे, मधुगुल अंसारी, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद सबीर हुसैन, विजय ठाकुर, अतानु हजारे, संजय सिंह, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, डॉ एन के सिन्हा, शिव ठाकुर, वीरेंद्र साहू, दुर्गा दत्ता और विजय महतो सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

 


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू, झामुमो नेताओं की चेतावनी लाई रंग

Spread the love

Spread the loveगुवा:  नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क (एनएच-75) की जर्जर हालत और खतरनाक पुलियों को लेकर झामुमो नेताओं द्वारा दिए गए 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आ…


Spread the love

Chaibasa: पिकअप कैंपर में जानवरों की तरह ठूंसकर भेजे गए स्कूली बच्चे – प्रशासन ने नहीं दी कोई व्यवस्था, जेब से भरे किराए

Spread the love

Spread the loveगुवा:  करमपदा स्थित सरकारी स्कूल के 64 बच्चे शनिवार को जब साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने निकले, तो उनके साथ न तो स्कूल बस थी, न कोई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *