
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थानान्तर्गत किशोरी नगर (नया कोर्ट मोड़) में फुटपाथ पर असहाय हालत में रहकर अपना जीवन यापन करने वाली एक वृद्ध महिला का शनिवार को रेस्क्यू किया गया. महिला को वहां से उठाकर उसके बिष्टुपुर स्थित गंतव्य स्थान पहुंचाया गया. विगत कई दिनों से उक्त महिला खुले आसमान में फुटपाथ पर रहने को विवश थी. महिला की इस असहाय स्थिति की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार को मिली. उन्होंने अधिकार मित्र (पीएलवी) एवं स्थानीय पुलिस को उसका रेस्क्यू कर उसके घर पहुंचाने का निर्देश दिया. प्राधिकार के वाहन से महिला को उसके गंतव्य स्थान पहुंचाया गया. इस कार्य में पीएलवी नागेंद्र कुमार, दिलीप जायसवाल, मनोज कुमार, सुनील पांडेय, प्रकाश मिश्रा, जोबारानी बासके समेत अन्य ने सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मिर्गी रोगियों के लिए लगेगा शिविर, मिलेगा समुचित इलाज