
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. असम और केरल विधानसभा चुनावों की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं, जो अगले साल होने वाले हैं.
केरल में कांग्रेस की एकजुटता की कोशिश
दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में आलाकमान ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में पार्टी के कई सीनियर नेता और केरल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. केरल कांग्रेस ने इस बैठक की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर भी की. इस बैठक में कांग्रेस ने एकजुटता की तस्वीर पेश करने की कोशिश की, क्योंकि केरल में पार्टी मुख्य विपक्षी दल है.
शशि थरूर की नाराजगी पर सवाल
इस बैठक की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर के नाराज होने की अटकलें चल रही थीं. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि थरूर पार्टी छोड़ने का विचार कर रहे हैं. हालांकि, शशि थरूर ने इन सभी अटकलों को गलत बताते हुए मीडिया हाउसों पर बेबुनियाद रिपोर्टिंग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मेरा बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. मैंने सिर्फ यह कहा था कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में समय बिताने के विकल्प हैं, लेकिन इसे इस तरह से प्रस्तुत किया गया जैसे मैं राजनीतिक विकल्प तलाश रहा हूं.”
राहुल गांधी का केरल से भावनात्मक जुड़ाव
बैठक में राहुल गांधी ने भी केरल से अपने भावनात्मक रिश्ते का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “केरल से मेरा गहरा और भावनात्मक जुड़ाव है, और किसी को भी ऐसा कुछ नहीं बोलना चाहिए जिससे राज्य के लोगों का अपमान हो.” इसके साथ ही राहुल ने पार्टी में अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया, जिससे यह साफ हो गया कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति एकजुटता और अनुशासन पर आधारित होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: Tata Zoo में दो तेंदुआ शावकों और एक मैंड्रिल बंदर शिशु का हुआ जन्म, देखिए ममता की मनमोहक तस्वीरें