
पोटका: झारखंड के खतियानी कमार-लोहार और कर्मकार समाज के उत्थान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक दबाँकी मैदान में आयोजित की गई. इस बैठक में समाज के प्रमुख बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही. बैठक में समाज के विकास, मुख्य धारा से जुड़ने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के उत्थान और विकास पर केंद्रित था. बैठक में विशेष रूप से कमार-लोहार और कर्मकार समाज को आरक्षण, शिक्षा और सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर चर्चा हुई. समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर इसके समाधान के लिए विचार-विमर्श किया. साथ ही, समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार करते हुए इसे मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई गई.
संगठन का महत्व और नेतृत्व
बैठक की अध्यक्षता मकरों कर्मकार ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवजीवन कर्मकार ने किया. नवजीवन कर्मकार ने समाज के पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने की बात भी की, ताकि सामूहिक प्रयासों से समाज का उत्थान किया जा सके.
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
बैठक में प्रमुख रूप से मकरों कर्मकार, शिव कर्मकार, राजू लोहार, जम्मू वान कर्मकार, रणजीत लोहार, संजय लोहार, हीरालाल लोहार, सुभाष लोहार जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इन सभी ने समाज के उत्थान और विकास के लिए अपनी राय व्यक्त की और एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया.इस बैठक के बाद समाज के सभी लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि मुख्य धारा से जुड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और समाज का विकास एकजुट होकर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सड़क में गड्ढा खोदने के मामले में फंसे JLKM के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो, नोटिस जारी