
पोटका : सानग्राम पंचायत के मदन साईं में सार्वजनिक संकीर्तन समिति द्वारा मदन साईं से पूरे हर्षोल्लास के साथ गाजे बाजे एवं राधे कृष्ण की जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा सानग्राम होते हुए रायपुर नदी तक लाया गया । जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश यात्रा सानग्राम होते हुए मदन साईं पहुंचा । एक साथ तीन मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा हुआ । सभी मंदिरों में कलश लेकर महिलाओं ने फेरे लगाए । वही सबसे पहले गांव के ग्राम स्थल में पूजा-अर्चना की गई।
भव्य कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ हुई
जिसके बाद मनसा मंदिर तथा हरिनाम संकीर्तन को लेकर नवनिर्मित मंदिर की एक साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई । वही मुख्य अतिथि के तौर पर सुधांशु शेखर मिश्रा उपस्थित रहे । इस दौरान जिला परिषद सूरज मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सरदार,समाज सेवी पोलटू मंडल, पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार, आनंद दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे । गांधी टिपरा एवं पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार ने कहा कि गांव में सुख, शांति,समृद्धि एवं भक्ति का संचार हो इसको लेकर एक साथ तीन मंदिर का निर्माण किया गया एवं इसके लिए भव्य कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ हुई ।
इसे भी पढे़ं : Jhargram : 9 अप्रैल से 8 जून तक पंसकुरा-दीघा ईएमयू लोकल की अतिरिक्त जोड़ी चलाई जाएगी