
पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने आज प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक हुआ. इस दौरान विधायक ने पाया कि बीडीओ अरुण कुमार मुंडा और पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई रॉबिंसन हीरो कार्यालय में नदारत थे, जिसके चलते उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
विधायक का BDO और JE की अनुपस्थिति पर सवाल
विधायक संजीव सरदार ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल से शिकायत की. उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आ चुका है और ऐसे में जब पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही अनुपस्थित रहेंगे, तो समाधान कैसे संभव होगा? विधायक ने यह भी कहा कि इस तरह के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
गर्मी में पेयजल समस्या को लेकर चिंता
विधायक ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि अगर विभागीय अधिकारी, जैसे जेई, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं करेंगे, तो गर्मी में पेयजल संकट का समाधान नहीं हो सकेगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि लोगों को गर्मी में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की नियमित उपस्थिति बेहद आवश्यक है. विधायक संजीव सरदार ने डीसी से आग्रह किया कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में न हो.
इसे भी पढ़ें : Potka: श्मशान स्थल में बुलडोजर चलाने पर ग्रामीणों का उग्र विरोध, आंदोलन की चेतावनी