
पोटका: पोटका प्रखंड अंतर्गत आसनबनी गांव के होनहार छात्र प्रसेनजीत सिंह ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 493वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि से गांव के लोगों में गर्व और उत्साह का वातावरण है।
प्रसेनजीत के पिता समर सिंह ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में अत्यंत मेधावी रहा है। उन्होंने कहा, “लगातार परिश्रम और आत्मविश्वास से भरे मेरे बेटे ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण परिवेश भी सफलता की सीढ़ी बन सकता है।”
प्रसेनजीत की इस सफलता को सराहने और उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने हेतु गाजुड़ संस्था के संस्थापक जन्मेजय सरदार ने आसनबनी पहुंचकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में जन्मेजय सरदार ने कहा, “गांव में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने की। यदि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उचित अवसर मिले, तो वे भी राष्ट्रीय मंच पर कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।” इस अवसर पर प्रसेनजीत के माता-पिता और पूरे परिवार को भी गाजुड़ संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। जन्मेजय सरदार ने परिवार की प्रतिबद्धता और सहयोग की सराहना करते हुए कहा, “ऐसी सफलता के पीछे परिवार की भूमिका भी अविस्मरणीय होती है।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: XLRI में Durand Cup का भव्य अनावरण, राज्यपाल – मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे शामिल