
पश्चिम सिंहभूम: गुवा स्थित GEL चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाई समुदाय द्वारा श्रद्धा और भक्ति भाव से विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया. इस प्रार्थना सभा का नेतृत्व चर्च के पादरी सुशील कुमार बागे ने किया.
यीशु के बलिदान को किया गया स्मरण
पादरी बागे ने बाइबल के यूहन्ना अध्याय से वचन का पाठ किया और प्रवचन देते हुए बताया कि किस प्रकार यीशु मसीह ने मानव जाति को पाप के बंधन से मुक्ति दिलाने हेतु समस्त संसार के पापों का भार स्वयं पर लेकर क्रूस पर बलिदान दिया. इस दौरान प्रभु यीशु द्वारा क्रूस पर कहे गए सात वचनों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
प्रभु भोज और बच्चों की प्रस्तुति
प्रार्थना सभा के दौरान विशेष रूप से प्रभु भोज संस्कार का आयोजन किया गया. साथ ही सन्डे स्कूल के बच्चों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया गया.
इस मौके पर चर्च में पंचम जोर्ज सोय, मंगल दास पुरती, विक्टर ओड़ेया, हरजीवन कश्यप, नोएल मिंज, जुस बारला, विमल कुजूर, रिकी सुरीन, कुमुद पुरती, ललिता सुरीन, विलचिना तिग्गा, रजनी सुरीन, महिमा कुजुर, विनिता ओड़ेया, मोनिका होरो, आशा हेम्ब्रोम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: आदित्यपुर में मनाई गई पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती की 20वीं पुण्यतिथि