
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ स्थित कुलिंग पोंड नंबर-2 में इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई परशुराम चौहान ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पूजा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
समिति की नई टीम
अध्यक्ष – संतोष चौधरी
उपाध्यक्ष – जेपी पंडित
सचिव – संजय सिंह
महासचिव – प्यारेलाल शर्मा
कोषाध्यक्ष – लालबाबू हसदा
मेला प्रभारी – सूरज शर्मा
बैठक के दौरान विद्वानों द्वारा पूजा-अर्चना और भूमि पूजन कर औपचारिक रूप से दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां शुरू की गईं।
समिति ने इस बार दुर्गा पूजा का संचालन युवाओं को सौंपने का निर्णय लिया है। बैठक में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे, जिनमें आदित्य शुक्ला, मनोज कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, विजय चौधरी, अंकित कुमार और विशाल कुमार प्रमुख रहे।
आपको बता दें कि बसंती मोड़, कुलिंग पोंड नंबर-2 में यह दुर्गा पूजा 1985 से लगातार आयोजित हो रही है। समिति के नव-निर्वाचित अध्यक्ष संतोष चौधरी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी पूजा विधि-विधान से होगी। उन्होंने मां दुर्गा से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि समिति पूरी निष्ठा के साथ आयोजन को सफल बनाएगी।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: मुरी में करम महोत्सव का भव्य आयोजन, गीत-संगीत से गूंजा वातावरण