
सरायकेला: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो की 287वीं जन्म जयंती के अवसर पर “टाटका पाइटआडि जड़ूआही” कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक गांव घुटियाडीह, नीमडीह, सरायकेला-खरसावां, झारखंड में किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से रघुनाथ महतो के योगदान को सम्मानित किया जाएगा और उनके संघर्षों को याद किया जाएगा. 19 मार्च को घुटियाडीह में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया और कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की.
सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व
इस कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल और ओडिशा के समाजकर्मी उपस्थित रहेंगे. रघुनाथ महतो के जीवन, उनके संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कुड़मी कुड़माली और चार खुट नेगचार पर भी विशेष चर्चा की जाएगी.
झारखंड, बंगाल और ओडिशा की सांस्कृतिक धारा का संगम
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रघुनाथ महतो की विरासत को याद करना है, बल्कि झारखंड, बंगाल और ओडिशा की सांस्कृतिक धारा को एक मंच पर लाना भी है. आयोजन समिति ने सभी नागरिकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यह अवसर रघुनाथ महतो के संघर्ष और क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि को साझा करने का होगा.
आयोजन समिति की सक्रियता
यह कार्यक्रम रघुनाथ महतो स्मारक समिति के बैनर तले आयोजित किया जाएगा. बैठक में प्रमुख रूप से भूपेंन महतो, गुरुपदो महतो, दिनेश महतो, शुशेन महतो, सुब्रतो महतो, रामावती महतो, चित्तो महतो और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी के विकास के लिए गठित की जनसुविधा समिति, सुधीर सिंह बने संयोजक