
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने पहले संतान के आगमन की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की है. दोनों ने एक पेस्टल रंग के पालने के साथ एक मनमोहक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें लिखा था — “Baby on the way”. राजकुमार ने कैप्शन में लिखा “Excited” और इसके साथ लाल दिल वाला इमोजी जोड़ा. इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है.
वर्षों का साथ, रिश्ते से परिवार तक
राजकुमार और पत्रलेखा की मुलाकात एक दशक पहले हुई थी. 2014 की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ से दोनों का रिश्ता और भी गहरा हुआ. राजकुमार ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें पहली नजर में ही पत्रलेखा से प्रेम हो गया था.
2021 में राजकुमार ने पत्रलेखा को विवाह का प्रस्ताव दिया और 15 नवंबर को चंडीगढ़ में सादगी से शादी की. विवाह में पत्रलेखा ने पारंपरिक बंगाली कविता वाली लाल साड़ी पहनी, वहीं राजकुमार हाथीदांत रंग की पोशाक में दिखे.
राजकुमार कहते हैं, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि पत्रलेखा मेरे जीवन में आईं. वे मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं.”
बॉलीवुड से उमड़ी बधाइयों की बौछार
राजकुमार और पत्रलेखा की इस खबर पर फिल्म जगत से खूब प्रतिक्रियाएं आईं.
श्वेता साल्वे, लारा दत्ता, नेहा धूपिया, विनीत कुमार सिंह, पुलकित सम्राट, तृप्ती डिमरी और सोहा अली खान समेत कई हस्तियों ने “बधाई हो” लिखकर शुभकामनाएं दीं. कायोज ईरानी, स्मृति ईरानी, सुनील ग्रोवर, सौफी चौधरी ने भी खुशी जाहिर की. भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी, साकिब सलीम और रिद्धिमा कपूर साहनी ने दिल और स्माइली इमोजी के साथ अपनी खुशी साझा की.
दोनों कलाकारों के करियर की झलक
राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘मालिक’ में एक क्रूर गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसमें मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में हैं. पत्रलेखा को हाल ही में फिल्म ‘फुले’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति से सराहना बटोरी थी.
इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: सांसद बनीं कंगना को नहीं आ रहा मजा, कहा – समाज सेवा नहीं थी जीवन की कल्पना