
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह गितीलता में मकर पर्व पर स्थानीय ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण का कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन और अध्यक्षा रंभा देवी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कॉलेज सदैव शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाता रहा है. हम आगे भी आसपास के स्थानीय ग्रामीणों के साथ जुड़कर समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे. यह कार्यक्रम कॉलेज के एनएसएस विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर सचिव गौरव बचन, सहसचिव विवेक बचन, डाॅ. भूपेश चांद, डाॅ दिनेश यादव, प्रो. मंजू गगराई, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी,रश्मि लुगून, दीपाली मंडल तथा काॅलेज के सभी व्याख्याता व सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 01 हाइवा 01 जेसीबी मशीन किया जब्त