
हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन और उनके मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस के प्रयास से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक कैंसर पीड़ित मरीज को सरकार से 4,81,823 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. कुछ दिन पहले रामगढ़ के एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने अधिवक्ता विधान सिंह के साथ सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस के जनता दरबार में इलाज के लिए सहायता की मांग की थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने इसे प्राथमिकता से संज्ञान में लिया और सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन में तत्काल आवश्यक पहल की.
मानवीय सहयोग से पहुँचा उपचार तक
तेजी से हुई प्रक्रिया के फलस्वरूप सरकार से स्वीकृत 4.81 लाख रुपये की राशि अब पीड़ित मरीज के इलाज में सहायक सिद्ध होगी. इस सहायता ने एक परिवार को नई उम्मीद दी है और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशील भूमिका को रेखांकित किया है. बुधवार को सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफल बनाया. इनमें सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, कार्यालय के हेड क्लर्क नरेश राम, क्लर्क अरविंद कुमार और अधिवक्ता विधान सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं.
जरूरतमंदों तक पहुँचता रहेगा लाभ
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि जनहित के मामलों में सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन में टीम पूरी तत्परता के साथ सक्रिय रहती है. यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँच सके.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में दिन-दहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर