
देवघर: देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्थानीय विरॉय इन में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में जिले भर के सैंकड़ों खुदरा दुकानदारों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि का संबोधन
सम्मेलन के मुख्य अतिथि फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निवर्तमान अध्यक्ष किशोर कुमार ने राज्य सरकार से कई अहम मुद्दों पर विचार रखने की बात की. उन्होंने विशेष रूप से खासमहाल और गैर मजरूआ जमीन के बारे में चर्चा की और राज्य सरकार से इन भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान का आग्रह किया. किशोर कुमार ने कहा, “राज्य के 18 जिले खासमहाल जमीन के मुद्दे से प्रभावित हैं. विभागीय मंत्री दीपक बिरुआ ने हमें आश्वासन दिया है कि तीन महीने के भीतर इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही गैर मजरूआ जमीन के संबंध में भी सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सोच रही है.”
राजस्व और खनन के मुद्दे पर बात
किशोर कुमार ने राज्य में बंद पड़ी खदानों को खोलने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और कहा, “ओडिशा जैसे राज्य में जहां खदानों की संख्या बहुत कम है, वहां की सरकार को सालाना 50 हजार करोड़ रुपये रॉयल्टी और जीएसटी मिलती है, जबकि झारखंड में खनिजों की प्रचुरता है, फिर भी यहां केवल 9,500 करोड़ रुपये का राजस्व आता है. अगर राज्य सरकार इन बिंदुओं पर विचार करती है तो झारखंड का तेज़ी से विकास होगा.”
रेफरल व्यवसाय की शुरुआत
किशोर कुमार ने देवघर में रेफरल व्यवसाय की शुरुआत की घोषणा की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया. उन्होंने कहा, “रांची में जहां रेफरल बिजनेस से महीने में 5-7 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, वहीं अब देवघर में भी बीसीआई (बिजनेस रिलेशन ऑफ इंडिया) के तहत इस व्यवसाय की शुरुआत हो रही है.” इससे ऑनलाइन बिजनेस को कड़ी चुनौती मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यवसाय से खुदरा दुकानदारों को भी बड़ी राहत मिल सकती है और उन्हें ऑनलाइन व्यवसाय से टक्कर लेने का एक बेहतर विकल्प मिलेगा.
दुकानदारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन
किशोर कुमार ने यह भी कहा कि खुदरा दुकानदारों की समस्याएं फेडरेशन की समस्याएं हैं और यदि कभी भी दुकानदारों को कोई परेशानी हो तो चैंबर से पत्राचार कर वे पूरी मदद प्राप्त कर सकते हैं. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन, नारायण टिबड़ेवाल, सुरेश रूंगटा, शीतला चरण द्वारी, संजय बरनवाल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने दुकानदारों के हित में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उनके एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया.
सम्मेलन में प्रस्तुत प्रस्ताव
इस सम्मेलन में संघ की ओर से पांच प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए, जो दुकानदारों की समस्याओं और उनके समाधान से संबंधित थे. कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार केसरी ने किया.इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से राजेश केसरी, प्रमोद केसरी, सौरभ बरनवाल, पप्पू राज, शिवम बरनवाल, पंकज, मुकेश गुप्ता, राजन बरनवाल, पप्पु सरावगी और अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: पुरी में उठी सरदार पंडा को उनका अधिकार दिलाने की मांग, तीर्थ पुरोहित महासभा करेगी आंदोलन