
चाईबासा: आज पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी, यूनिसेफ झारखंड के राज्य प्रतिनिधि, तकनीकी सलाहकारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही.
झारखंड सरकार और यूनिसेफ के साझे प्रयासों की समीक्षा
बैठक में झारखंड सरकार एवं यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से जिले में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई. इन कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बाल संरक्षण और किशोर सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित योजनाओं को लेकर चर्चा हुई.
बच्चों के भविष्य की दिशा में साझा संकल्प
बैठक के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि क्षेत्र के सभी बच्चों की भलाई के लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं. प्रशासन और यूनिसेफ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में कोई बच्चा पीछे न छूटे.
स्थानीय जरूरतों के अनुरूप नीतियों पर जोर
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिले की भौगोलिक और सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीतियां और कार्यक्रम लागू किए जाएंगे. साथ ही, ज़मीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए निगरानी तंत्र को सशक्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: आम बागवानी की समस्या और समाधान पर बोड़ाम में व्यापक चर्चा