
जमशेदपुर: BHEL कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक संगठित ठगी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मुंगेर पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर के गोविंदपुर, दयाल सिटी निवासी रौशन झा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कुल 34.83 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इस गिरोह का एक अन्य सदस्य गौरचंद देव, जो जमशेदपुर के जेम्को का निवासी है, अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
मुंगेर निवासी रब्बानी से हुई शुरुआत
पूरबसराय थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मुर्गियाचक, मुंगेर निवासी मो. रब्बानी ने 15 जनवरी 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी. रब्बानी की बहन की शादी जमशेदपुर में हुई थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात रौशन झा से हुई. रौशन ने दावा किया कि वह भेल कंपनी में इंजीनियर व क्लर्क पदों पर नौकरी दिलवा सकता है. रब्बानी ने अपने, अपनी पत्नी, बेटी, साले और पड़ोसी समेत कुल आठ लोगों के लिए नौकरी पाने की उम्मीद में नकद, चेक और ऑनलाइन माध्यम से कुल 34.83 लाख रुपये रौशन झा और गौरचंद देव को सौंप दिए.
धोखाधड़ी का खुलासा और गिरफ्तारी
निर्धारित तिथि पर जब सभी लोग भेल में ज्वॉइनिंग के लिए पहुंचे, तो वहां न तो कोई नियुक्ति प्रक्रिया थी और न ही रौशन झा. जब पीड़ितों ने अपने पैसे लौटाने की मांग की तो वह टालमटोल करता रहा. मामले की जांच में पुलिस को ठगी की पुष्टि हुई और शनिवार को आरोपी रौशन झा को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसकी निशानदेही पर गौरचंद देव के जेम्को स्थित घर पर छापा मारा गया, लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा हमले में घायल युवक की कोलकाता में मौत, पांच गिरफ्तार