इंडिगो विमान में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, रोकी गई उड़ान

कोलकाता: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में मंगलवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. दोपहर में इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6ए5227 के प्रस्थान से ठीक पहले एक अज्ञात कॉलर ने एयरपोर्ट पर फोन कर सूचना दी कि विमान में बम रखा गया है.

उड़ान रोकी गई, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर उच्च स्तरीय सतर्कता घोषित कर दी गई. फ्लाइट को तत्काल रनवे से हटाकर आइसोलेशन बे में ले जाया गया. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विशेष क्षेत्र में भेजा गया. बम निरोधक दस्ते ने विमान की गहन तलाशी ली.

बम की सूचना निकली झूठी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि विमान में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं है. हालांकि, सुरक्षा मानकों के तहत सभी प्रक्रियाएं पूरी की गईं. विमान से यात्रियों का सारा सामान भी उतार कर जांचा गया.

फोन कॉल चेक-इन के बाद आया

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे कोलकाता से उड़ान भरने वाली थी और शाम 4.20 बजे मुंबई पहुंचने का समय निर्धारित था. यह संदिग्ध कॉल यात्रियों के चेक-इन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आया, जिससे तनाव और बढ़ गया.

 

इसे भी पढ़ें : India-Pak: भारत-पाकिस्तान संघर्ष और 10 मई का सीज़फायर, भारतीय संप्रभुता की दृढ़ता का प्रतीक

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

    अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा और सड़क विकास से जुड़े रैयतदारों की समस्याओं पर जोर बाबा मुक्तेश्वर धाम और रांकिनी मंदिर में स्ट्रीट लाइट की मांग जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव…

    Spread the love

    Seraikela : लोजपा विधायक प्रकाश चंद्र का भव्य स्वागत

    समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर हुई विधायकी जीत का जश्न सरायकेला : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के ओबरा, बिहार के विधायक श्री प्रकाश चंद्र का सरायकेला थाना…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *