
गुवा : गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुवा के कैलाश नगर में साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। प्रातः काल विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुए इस पर्व में दोपहर से देर शाम तक साईं बाबा की पालकी पूरे गुवा नगर में भ्रमण करती रही।
“ओम साईं राम” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा करते हुए साईं बाबा का स्वागत किया और पालकी यात्रा के साथ चलकर दिव्यता का अनुभव किया।
पूजन उत्सव के दौरान मनिषा गुच्छैत ने साईं बाबा के जीवन प्रसंगों को साझा करते हुए कहा कि—
“साईं की धूनी की भभूत से लोगों के दुख-दर्द दूर होते थे. समाधि लेने से पहले वे अपने बटुए से भक्तों को सोने-चांदी के सिक्के देते थे. यहां तक कि ब्रिटिश अधिकारियों ने उनके चमत्कारों की जांच तक कराई थी, परंतु वे आज भी रहस्य ही बने हुए हैं.”
पालकी यात्रा के समापन के बाद भजन-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। साईं बाबा के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन में चंद्रिका खण्डाईत, मनिषा, मोनिका बोसा, आशीष बोसा, सृष्टि बोसा, अंश बोसा सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर बाबा की पालकी यात्रा को सफल और भव्य बनाने में योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान ने पकड़ी रफ्तार, ये हैं स्वच्छता के 6 मूल मंत्र