
गुवा: डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में गुरुवार को संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन उत्साह और पारंपरिक रीति से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह ने की। दीप प्रज्वलन कर संस्कृत सप्ताह की विधिवत शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षक संदीप चक्रवर्ती के नेतृत्व में आयोजन हुआ। विद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने संस्कृत भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने शब्दों में संस्कृत की उपयोगिता और संस्कृति से इसके जुड़ाव को सरल ढंग से प्रस्तुत किया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्रावण पूर्णिमा को ‘विश्व संस्कृत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह अवसर संस्कृत के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार का प्रतीक है। उन्होंने कहा “संस्कृत सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा है। इसे देवभाषा भी कहा जाता है। इसका साहित्य, दर्शन और ज्ञान-परंपरा आज भी पूरी दुनिया में अनुकरणीय है।”
इस अवसर पर स्कूल का पूरा परिवार – शिक्षक, छात्र और अन्य सदस्य – एकजुट दिखे। कार्यक्रम ने संस्कृत के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह और लगाव बढ़ाया, साथ ही इसे जीवंत रखने की प्रेरणा भी दी।
इसे भी पढ़ें : South Point School में बच्चों ने सीखे आग से बचने के गुर, अग्निशमन विभाग ने किया Mock Drill