Saraikela Chhau Mahotsav 2025: छऊ की छटा से सराबोर हुआ सरायकेला, चार दलों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Spread the love

सरायकेला: राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 के अंतर्गत सरायकेला जिले में एक भव्य छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कला, परंपरा और संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली.

चार दलों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

प्रतियोगिता में कुल चार दलों ने भाग लिया:
• छऊ नृत्य कलाकेंद्र, खरसावां
• भैरव छऊ नृत्य दल, रामपुर
• मार्शल छऊ कलाकेंद्र, जोजोडीह
• भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र, देहरीडीह
इन सभी दलों ने अपनी अद्भुत नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छऊ की पारंपरिक लय, भाव-भंगिमा और भव्य परिधानों ने मंच को जीवंत कर दिया.

विजेताओं की घोषणा

निर्णायक मंडली द्वारा घोषित परिणाम निम्नवत रहे:
• प्रथम स्थान : छऊ नृत्य कलाकेंद्र, खरसावां
• द्वितीय स्थान : भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र, देहरीडीह
• तृतीय स्थान : भैरव छऊ नृत्य दल, रामपुर

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने प्रशंसनीय प्रदर्शन किया और छऊ जैसी लोक कला को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाई है.खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि कला में भागीदारी ही सबसे बड़ा पुरस्कार है.

सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक

यह आयोजन न केवल छऊ कलाकारों के लिए मंच साबित हुआ, बल्कि दर्शकों को भी झारखंड की सांस्कृतिक विरासत से गहराई से जुड़ने का अवसर मिला. सरायकेला की भूमि एक बार फिर छऊ की लय में थिरक उठी.

 

इसे भी पढ़ें : Jadugora : यूसिल ने सरकारी स्कूलों में 432 स्कूली बैग का किया वितरण


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नेशनल हेराल्ड मामले में साकची में पुतला दहन कर जताया विरोध, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भारतीय जनता…


Spread the love

Jamshedpur: झारखंड में 17 दिनों से बंद है सेना का लिकर कैंटीन, पूर्व सैनिकों में गहरा असंतोष – एक्साइज विभाग से जल्द हस्ताक्षर की मांग

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भारतीय सेना की कैंटीनों में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ग्रोसरी व शराब की वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रत्येक राज्य में हर वित्तीय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *