
सरायकेला: सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो ने चांडिल और ईचागढ़ के विभिन्न स्थानों पर आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने चिलगु, काटीया, पाथराकुन, पातकुम और मैसाड़ा गांवों में धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की और क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
युवाओं से अपील
विधायक सविता महतो ने विशेष रूप से युवाओं से धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. उनका कहना था कि ऐसे आयोजन समाज में शांति बनाए रखने और लोगों के बीच एकता को मजबूत करने में मदद करते हैं.
पाथराकुन में विशेष रूप से देवताओं की प्रतिमाओं का दर्शन आकर्षण का केंद्र बना. विधायक सविता महतो ने इन प्रतिमाओं का दर्शन किया और क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं दीं.
कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में झामुमो के कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए. झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिप सदस्य पिंकी लायेक, समर भुईया और शंकर लायेक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष उपस्थित थे.
धार्मिक आयोजन के इस आयोजन ने क्षेत्र में सामूहिक सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया और लोगों को एकजुट करने का कार्य किया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: डॉ. सुषमा झा की पुण्यतिथि पर उमड़ा स्नेह-सम्मान, चिकित्सक नहीं – मरीजों के लिए थीं अभिभावक