
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में 8 अगस्त, 2025 को विभिन्न पंचायतों में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य गांव-गांव तक वित्तीय साक्षरता और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।
इन योजनाओं की मिलेगी जानकारी और सुविधा
शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY),
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY),
तथा अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
लोग इन योजनाओं का सीधा पंजीकरण भी मौके पर करवा सकेंगे। इसके अलावा बैंक खातों के Re-KYC और नामांकन (Nomination) की सुविधा भी दी जाएगी।
शिविर में आने वाले लाभार्थियों को डिजिटल लेन-देन में सतर्कता, साइबर धोखाधड़ी से बचाव और वित्तीय साक्षरता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
कहाँ-कहाँ होंगे ये शिविर?
वित्तीय शिविर जिले की निम्नलिखित पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे:
गम्हरिया प्रखंड
जगन्नाथपुर, कालिकापुर, चमरू, डूडरा
चांडिल प्रखंड
चावलीबासा, मातकामडीह, रासुनिया, खूंटी
राजनगर प्रखंड
गोबिंदपुर, तुमुंग, कटंगा, गैंगरुली
ईचागढ़ प्रखंड – मेसरा
खरसावां प्रखंड – शिमला
कुचाई प्रखंड – छोटा सेगोई
कुकड़ू प्रखंड – तिरुलडीह-1
नीमडीह प्रखंड – गुंडा
सरायकेला प्रखंड – कमलपुर, ईटाकुदर
जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी करें और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएँ।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पारंपरिक ‘तीन कर्म’ सम्पन्न