
Operation Sankalp: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने “ऑपरेशन संकल्प” के तहत 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोटों में छह जवान घायल हुए हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।
ऑपरेशन 21 अप्रैल को शुरू हुआ था
पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई नक्सलियों की सबसे ताकतवर सैन्य शाखा ‘बटालियन नंबर 1’ के खिलाफ की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह ऑपरेशन 21 अप्रैल को शुरू हुआ था।
28,000 जवानों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया
इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सीआरपीएफ और कोबरा कमांडोज़ की संयुक्त भागीदारी रही। करीब 28,000 जवानों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया और अब तक करीब 35 मुठभेड़ें हो चुकी हैं।