
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के गुरमा गांव, बड़ाबांकी पंचायत में मंगलवार को किसानों के बीच अरहर मिनिकिट बीज का वितरण किया गया. यह वितरण कार्यक्रम जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस मौके पर पंचायत के मुखिया राकेश मुर्मू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रबीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
किसानों को जो अरहर बीज मिनिकिट प्रदान किया गया, वह पूरी तरह अनुदान आधारित है. प्रत्येक मिनिकिट में 4 किलो बीज उपलब्ध है. कार्यक्रम के तहत 55 किसानों को बीज किट प्रदान किया गया.
जमशेदपुर प्रखंड में कुल 130 किसानों को मिनिकिट दिए जाने हैं, जिनमें से शेष लाभुकों को जल्द ही वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लगातार हो रही वर्षा के कारण 12वीं तक की कक्षाएं 10 जुलाई को रहेंगी बंद
जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ ने जानकारी दी कि यह वितरण आत्मा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSM) के तहत किया जा रहा है. जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 2250 मिनिकिट वितरित किए जाने हैं, जिनके लक्ष्य सभी प्रखंडों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.
इस पहल के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य अरहर की खेती को बढ़ावा देना और किसानों को स्वावलंबी व उत्पादक बनाना है.
स्थानीय किसानों ने बीज मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस प्रकार की योजनाओं को आगे भी जारी रखने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गुरु पूर्णिमा पर कल होगी 25वीं रामार्चा पूजा, बक्सर के कारीगरों बनाएँगे ‘हाथीकान पूड़ी’ का भोग