Jharkhand: परमाणु हथियारों की होड़ में झुलस रही दुनिया, वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पांडेय ने चेताया

Spread the love

जमशेदपुर:  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पांडेय ने चेताया है कि विश्व एक नए युद्ध के चौराहे पर खड़ा है। उनका कहना है कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य लगातार बिगड़ता जा रहा है और स्थिति धीरे-धीरे तीसरे विश्वयुद्ध की ओर अग्रसर है।

जय प्रकाश पांडेय ने उदाहरण स्वरूप बताया कि रूस-यूक्रेन, ईरान-इज़राइल, गज़ा पट्टी, आतंकी संगठनों के विरुद्ध अभियान, और भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर जैसे हालात पूरी दुनिया को अस्थिर कर रहे हैं। युद्ध अब सीमित नहीं रहा, यह वैश्विक परिदृश्य पर छा चुका है।

उनके अनुसार विश्व के बड़े देश—अमेरिका, रूस, जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, ईरान, इज़राइल, फ्रांस, यूक्रेन, कोरिया आदि अब परमाणु हथियारों की खुली दौड़ में शामिल हो चुके हैं। रूस द्वारा सबसे बड़े परमाणु मिसाइलों की तैनाती और कई देशों में परमाणु हथियारों के गुप्त ठिकानों का निर्माण इस बात की पुष्टि करता है।

उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि ईरान के गहरे भूमिगत परमाणु संयंत्रों पर अमेरिका द्वारा B-2 बॉम्बर से बंकर बस्टर बम गिराए जा रहे हैं, जिससे 100 फीट नीचे तक बने ठिकाने ध्वस्त हो रहे हैं। यह स्थिति आने वाले समय में किसी बड़ी आपदा की नींव रख सकती है।

रूस आर्कटिक क्षेत्र में युद्ध के लिए उन्नत सैन्य तैनाती कर रहा है, जो कि यूरोपीय देशों के साथ संभावित संघर्ष की ओर संकेत करता है। इस बीच, रेडिएशन के स्तर में अंतरराष्ट्रीय रूप से वृद्धि की आशंका जताई जा रही है।

जय प्रकाश पांडेय का मानना है कि भारत को इस अस्थिर वैश्विक वातावरण में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “हमें अब परमाणु हमले और वैश्विक युद्ध के खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। देश को चाहिए कि वह आवासीय क्षेत्रों की सुरक्षा, आपात आश्रयों का निर्माण और जन-जागरूकता अभियानों पर गंभीरता से विचार करे।”

 

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: बारिश बनी मुसीबत, गिरी मकान की दीवार, बाल-बाल बची जान


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *