- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन लाभुक परिवारों को मिली आर्थिक सुरक्षा
सरायकेला : स्वधार फिनएक्सेस की पहल पर सरायकेला-खरसावां जिले के तीन लाभुकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया। निवारण महतो और बारी महतो के आश्रितों को सुरक्षा बीमा का लाभ मिला, जबकि हंस गोराई के आश्रितों को जीवन ज्योति बीमा प्रदान किया गया। इस सहयोग के माध्यम से लाभुक परिवारों को आर्थिक सुरक्षा कवच मिला, जिससे भविष्य की अनिश्चितताओं से निपटने में उन्हें सहायता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : ईचागढ़ में अवैध बालू ढुलाई का बड़ा खुलासा : JLKM नेता तरुण महतो पर फर्जी केस का आरोप, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
कार्यक्रम के दौरान सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, भारतीय रिज़र्व बैंक के एलडीओ सोहम और अग्रणी जिला प्रबंधक बरुण कुमार मौजूद रहे। स्वधार फिनएक्सेस की ओर से रवि रंजन, रौशन नाग, पवन कुमार, हरानंदन दास और रंजीत महतो ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह आयोजन जिला प्रशासन, बैंकिंग तंत्र और स्वधार फिनएक्सेस के संयुक्त प्रयासों का उदाहरण बना, जिसने समय पर बीमा सहायता पहुंचाकर लाभुक परिवारों को राहत प्रदान की।