- तिरुलडीह में माल्यार्पण और श्रद्धांजलि के बीच गूंजा नारा — शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
- शहीद स्मारक समिति ने कहा—युवाओं को शहीदों के आदर्शों पर चलना चाहिए
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह प्रखंड कार्यालय में वर्ष 1982 में छात्र युवा मोर्चा के बैनर तले तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से शहीद हुए छात्र नेता अजीत धनंजय महतो की 43वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक समिति कुकड़ू सिरुम के अध्यक्ष एवं झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो और समिति की संरक्षक श्रीमती मधुश्री महतो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी बारी महतो और पुत्र उपेंद्र नाथ महतो ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। सिरुम चौक से लेकर तिरुलडीह प्रखंड कार्यालय तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और “शहीद अजीत अमर रहें” के नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें : Gua : दीपों की रोशनी और रंगोलियों से जगमगाया गुवा, दीपावली पर्व पर उमड़ा उल्लास
तिरुलडीह में शहीद स्थल पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धा और सम्मान से गूंजा पूरा क्षेत्र
झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने कहा कि तत्कालीन समय में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन चल रहा था, जिसके अंतिम दिन निर्दोष छात्रों पर पुलिस ने गोलीबारी की थी, जिसमें अजीत धनंजय महतो ने शहादत दी थी। तब से लेकर आज तक समिति द्वारा हर वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों की याद को जीवित रखा गया है। इस अवसर पर पंचानन महतो, गंगाधर महतो, कृष्ण पद महतो, आशीष कुमार महतो, पुलकेश महतो, संजय महतो, सौरभ कुमार महतो और जितेंद्र नाथ महतो सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।